IPL 2024: DC के धमाके से रोचक हुई प्वाइंट टेबल, GT, MI को पछाड़ा, देखें टॉप 5 टीमें
IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स 9 में से 4 मैच जीत चुकी है. गुजरात के खिलाफ जीतकर वो प्वाइंट टेबल में नंबर 6 पर आ गई है.
IPL 2024, Points Table: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. इस लीग ने आधा सफर तय कर लिया है. अब प्लेऑफ की रेस की जंग शुरू हुई है. 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रनों के अंतर से रोमांचक हार का स्वाद चखाया. इस सीजन दिल्ली की यह चौथी जीत थी, जिसके दम पर उसने प्वाइंट टेबल में नंबर 6 पर अपनी जगह पक्की कर ली है.