IPL 2024, Points Table: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. इस लीग ने आधा सफर तय कर लिया है. अब प्लेऑफ की रेस की जंग शुरू हुई है. 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रनों के अंतर से रोमांचक हार का स्वाद चखाया. इस सीजन दिल्ली की यह चौथी जीत थी, जिसके दम पर उसने प्वाइंट टेबल में नंबर 6 पर अपनी जगह पक्की कर ली है.
Also Read
Jaise guru, waise shishya 🚁#DCvGT #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinHindi pic.twitter.com/wBtuLmlqiv
— JioCinema (@JioCinema) April 24, 2024
गुजरात टाइटंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने 2 स्थान की छलांग लगाई है. इस मैच से पहले वो 8वें नंबर पर थी. अब जीटी और मुंबई को पछाड़कर नंबर 6 पर पहुंच गई है. इस सीजन सबसे ज्यादा हालत फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की है, जिसने 8 में से 7 मैच हारे हैं. वो 2 अंकों के साथ नंबर 10 पर है.
टॉप 5 टीमें
इस सीजन सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाली टीमों में राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, एसआरएच और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान 8 में से 7 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. नीचे देखिए सभी टीमों की रैंक और प्वाइंट...
IPL 2024 POINTS TABLE. 💥
— 𝐀 𝐃 𝐔 💎 (@cricfootadnan) April 24, 2024
- DC move to 6th.
- GT slip down to 7th. #DCvGT | #DCvsGT | #GTvsDC pic.twitter.com/lsMGUJtF0c