menu-icon
India Daily

IPL 2024: DC के धमाके से रोचक हुई प्वाइंट टेबल, GT, MI को पछाड़ा, देखें टॉप 5 टीमें

IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स 9 में से 4 मैच जीत चुकी है. गुजरात के खिलाफ जीतकर वो प्वाइंट टेबल में नंबर 6 पर आ गई है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024 Points Table Updates

IPL 2024, Points Table: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. इस लीग ने आधा सफर तय कर लिया है. अब प्लेऑफ की रेस की जंग शुरू हुई है. 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रनों के अंतर से रोमांचक हार का स्वाद चखाया. इस सीजन दिल्ली की यह चौथी जीत थी, जिसके दम पर उसने प्वाइंट टेबल में नंबर 6 पर अपनी जगह पक्की कर ली है. 

गुजरात टाइटंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने 2 स्थान की छलांग लगाई है. इस मैच से पहले वो 8वें नंबर पर थी. अब जीटी और मुंबई को पछाड़कर नंबर 6 पर पहुंच गई है.  इस सीजन सबसे ज्यादा हालत फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की है, जिसने 8 में से 7 मैच हारे हैं. वो 2 अंकों के साथ नंबर 10 पर है. 

टॉप 5 टीमें

इस सीजन सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाली टीमों में राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, एसआरएच और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं.  संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान 8 में से 7 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. नीचे देखिए सभी टीमों की रैंक और प्वाइंट...