IPL 2024, Points Table: SRH के भौकाल से बदल गया पूरा समीकरण, LSG को झटका, कौन है नंबर वन

IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स टीम की हालत सबसे खस्ता है. देखिए 30 मैचों के बाद कैसी है प्वाइंट टेबल

India Daily Live

IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल हर एक मैच के बाद बदल जाती है. इस सीजन के 30वें मैच के बाद एक बार फिर इसमें बदलाव हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को 25 रनों से हराकर नंबर एक पर अपनी जगह पक्की है. SRH की इस जीत से केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 स्थान का नुकसान हुआ है. खास बात ये है कि इस सीजन संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स पिछले कई मैचों से नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए हैं.

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च को हुआ था. 26 मई को इसका फाइनल होना है. अब तक 30 मैच हो चुके हैं. यानी इस सीजन का आधा सफर खत्म हो चुका है. सभी दस टीमें मैदान में हैं, इस सीजन आरसीबी की हालत सबसे खराब है, क्योंकि टीम ने 7 में से अपने 6 मैच गंवा दिए हैं. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का नाम आता है, जो 6 में से अपने 4 मैच हार चुकी है. 

30 मैचों के बाद IPL 2024 की प्वाइंट टेबल कैसी हैटीम