menu-icon
India Daily

IPL 2024: RR के भौकाल ने बदला Points Table का पूरा समीकरण, CSK से छीना ताज, 10वें नंबर पर ये टीम

IPL Points Table 2024: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स गेंद और बल्ले से कमाल कर रही है. टीम ने जीत की हैट्रिक लगाकर प्वाइंट टेबल में नंबर एक स्थान हासिल किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024 Points Table

IPL Points Table 2024: आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. इस सीजन अब तक 14 मुकाबले हो चुके हैं. 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्वाइंट टेबल का पूरा समीकरण बदल दिया है. अब संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम जीत की हैट्रिक लगाकर नंबर एक पर काबिज हो चुकी है. उसने चेन्नई सुपर किंग्स से नंबर एक का ताज छीन लिया है. वहीं इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की हाल खस्ता है और वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे खिसक गई है. 

प्वाइं टेबल में नंबर एक पर काबिज हुई राजस्थान रॉयल्स के पाच 6 अंक हो गए हैं. उसने अपने लगातार तीनों मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जिसने अपने 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम है, जिसने 3 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं.

आईपीएल 2024 प्वाइंट टेबल

टीम मैच जीत हार प्वाइंट नेट रन रेट
RR 3 3 0 6 1.249
KKR 2 2 0 4 1.047
CSK 3 2 1 4 1.979
GT 3 2 1 4 -0.738
SRH 3 1 2 2 0.204
LSG 2 1 1 2 0.025
DC 2 0 2 0 -0.528
PBKS 3 1 2 2 -0.337
RCB 3 1 2 2 -0.711
MI 3 0 3 0 -1.423

मुंबई इंडियंस का खाता नहीं खुला

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस सीजन मुंबई इंडियंस की जीत खा खाता नहीं खुलाा है. उसने अपने तीनों मैच हारे हैं. पहले मुंबई को गुजरात टाइटंस ने हराया, फिर हैदराबाद ने शिकस्त दी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी हार का स्वाद चखाया. अब एमआई को अगला मुकाला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.