IPL 2024: Points Table में 2 अजेय टीमों का जलवा, MI का खाता नहीं खुला, किस नंबर पर है CSK

IPL 2024, Point Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का जलवा दिख रहा है. टीम प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर है. 

India Daily Live

IPL 2024, Point Table: आईपीएल 2024 में रोमांच का तड़का लगा हुआ है. इस सीजन बड़े-बडे़ स्कोर बन रहे हैं. 3 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ केकेआर ने इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा टोटल 272 रन बनाया और दिल्ली को 106 रनों के करारी शिकस्त दी. इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता की टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है. लगातार तीसरा मैच जीतकर वो प्वाइंट में भी नंबर वन बन गई है. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स से नंबर एक का ताज छीन लिया है, जो तीन मैचों में 3 जीत के साथ नंबर एक पर काबिज थी. 

टॉप 2 टीमें हैं अजेय

इस सीजन 15 मैचों के बाद टॉप 2 टीमें केकेआर और आरआर हैं. दोनों अजेय हैं. इन टीमों ने अपने तीनों मैच जीते हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 3 में से 2 मैच जीते हैं. चौथे नंबर पर केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी है, जिसने 3 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं. 

IPL 2024, Point Table

टीम

दिल्ली की हालत खराब, MI का खाता तक नहीं खुला

आईपीएल में 5 खिताब जीतने वाले मुंबई इंडियंस की हालत सबसे खराब है. टीम को पहली जीत का इंतजार है, उसने अपने अपने सभी तीनों मैच हार हैं. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली कैपिटल्स का है, जिसने अपने 4 में 3 मैच गंवा दिए हैं.