IPL 2024 Points Table: 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2024 में अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. इन सात मैचों में ही रोमांच का तड़का नजर आया है. पिछले बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. प्वाइंट टेबल में सीएसके के जलवा है. इधर 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का शुरुआत बेहद खराब रही है. वो अपने दोनों मैच हारकर प्वाइंट टेबल में नीचे से दूसरे यानी 9वें नंबर पर है. नीचे देखिए सभी टीमों की रैंक
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इस सीजन सीएसके ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं. टीम ने आरसीबी और गुजरात टाइटंस को हराया. चेन्नई के पास 4 अंक हैं.
संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने इकलौते मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. टीम के पास 1.000 के नेट रन रेट के साथ 2 अंक हैं.
पैट कमिंस की कप्तान वाली इस टीम ने 2 में से एक मैच जीता है. टीम के पास 0.675 के नेट रन रेट के साथ 2 अंक हैं.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम ने एक मैच खेला है, जिसमें उसने SRH को रोमांचक मात दी थी. केकेआर के पास 0.200 के नेट रन रेट के साथ 2 अंक हैं.
शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं, एक में उसे जीत मिली, जबकि दूसरे में आरसीबी ने 4 विकेट से हरा दिया. पंजाब के पास 0.025 का नेट रन रेट और 2 प्वाइंट हैं.
फाफ डु प्लेसिस की टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं, पहले में उसे चेन्नई ने 6 विकेट से हराया था, दूसरे में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त दी. RCB के पास भी 2 अंक हैं.
शुभमन गिल की कप्तानी में इस टीम ने 2 मैच खेले, पहले में उसने एमआई को हराया था, जबकि दूसरे में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली. गुजरात के पास 2 अंक हैं.
8वें नंबर पर पंत की कप्तानी वाली डीसी है, जिसने इस सीजन अभी तक एक मैच खेला है, उसे पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराया था.
9वें नंबर पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस है, जिसने अपना शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. पहले उसे RCB ने हराया, फिर SRH ने शिकस्त दी.
केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. उसने अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उसे राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से हराया था.