menu-icon
India Daily

IPL 2024: 38 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में दम तोड़ रहीं ये 5 टीमें, RR का जलवा कायम

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच चरम पर है. इस सीजन 38 मैच हो चुके हैं. देखिए अब तक प्वाइंट टेबल की स्थिति कैसी है...

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL Points Table 2024 Live

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 में अब तक 38 मैच हो चुके हैं. प्वाइंट टेबल में इस सीजन शुरुआत से ही  राजस्थान रॉयल्स का जलवा दिख रहा है. टीमने 8 में से अपने 7 मैच जीते हैं और नंबर एक पर काबिज है. दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जो इस बार 7 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में राजस्थान के नीचे यानी सेकेंड नंबर पर है.

आईपीएल 2024 में 5 ऐसी टीमें हैं, जिनकी हालत सबसे ज्यादा खराब है. इनमें 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, पिछले 2 सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम शामिल है. नीचे देखिए पूरी प्वाइंट टेबल और सभी टीमों की रैंक...

IPL 2024 Points Table

टीम मैच जीत हार प्वा्इंट नेट रन रेट
RR 8 7 1 14 0.698
KKR 7 5 2 10 1.206
SRH 7 5 2 10 0.914
CSK 7 4 3 8 0.529
LSG 7 4 3 8 0.123
GT 8 4 4 8 -1.055
MI 8 3 5 6 -0.227
DC 8 3 5 6 -0.477
PBKS 8 2 6 4 -0.292
RCB 8 1 7 2 -1.046