menu-icon
India Daily

IPL 2024: 27 मैचों के बाद भी जीत को तरह रही ये टीम, नंबर एक पर RR का जलवा, कहां है CSK

IPL 2024,  Points Table: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हुआ था, तब से लकर अब तक इस सीजन के 27 मैच हुए हैं. जानिए प्वाइंट टेबल की स्थिति कैसी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024 Points Table

IPL 2024,  Points Table: आईपीएल 2024 के 27 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र यादव क्रिकेट स्टेडियम में में खेले गए मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे, जवाब में राजस्थान ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. राजस्थान की सीजन की यह 5वीं जीत है, जिसके दम पर वो प्लेइंग 11 में नंबर एक पर है और अब उसके पास 10 अंक हो गए हैं. 

27 मैचों के बाद प्लेइंग 11 की स्थिति दिलचस्प हो गई है. इस बार बड़ी टीमें धूल फांकती नजर आ रही हैं. नंबर एक पर राजस्थान रॉयल्स है, दूसरे नंबर पर केकेआर है, जिसने 4 में से अपने तीन मैच जीते हैं. उसके पास 6 प्वाइंट हैं. इतने ही अंक चेन्नई सुपर किंग्स हैं, लेकिन नेट रन रेट कम होने से वो तीसरे नंबर पर है. 

टीम मैच   जीत   हार  प्वाइंट  नेट रन रेट
Rajasthan Royals 6 5 1 10 +0.767
Kolkata Knight Riders 4 3 1 6 1.528
Chennai Super Kings 5 3 2 6 0.666
Lucknow Super Giants 5 3 2 6 0.436
Sunrisers Hyderabad 5 3 2 6 0.344
Gujarat Titans 6 3 3 6 -0.637
Mumbai Indians 5 2 3 4 -0.073
Punjab Kings 6 2 4 4 -0.218
Delhi Capitals 6 2 4 4 -0.975
Royal Challengers Bengaluru 6 1 5 2 -1.124

सबसे बुरा हाल RCB और DC का 

इस सीजन सबसे बुरा हाल दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी का है. आरसीबी के पास 6 मैचों में से सिर्फ एक जीत है और टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. 9वें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने 6 में से 4 मैच हारे हैं.