menu-icon
India Daily

IPL 2024: प्लेऑफ की रेस में अभी भी जिंदा हैं DC, PBKS समेत ये 5 टीमें, CSK की बढ़ गई टेंशन

IPL 2024, Points Table: इस सीजन के 49 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और केकेआर टॉप 2 पर मौजूद हैं. देखिए प्वाइंट टेबल में सभी टीमों की स्थिति..

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024 playoffs Scenario

IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में अब तक 49 मैच हो चुके हैं. 1 मई को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की यह 10 में से 5 वीं हार है. चेन्नई की टीम को अपने बचे हुए सभी मैचों में बढ़िया खेलना होगा तभी वो आगे जाएगी.

49 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर एक पर मौजूद है. जिसने इस सीजन 9 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल किए हैं. आज उसके मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, अगर इसमें भी वो जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. 

चेन्नई की मुश्किलें बढ़ गई हैं

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अपने 10 मैचों में 5 जीते और इतने ही हार हैं. उसके पास 10 अंक हैं और प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, लेकिन अगर इस टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है तो आखिरी चारों मैच जीतना होंगे, अगर टीम एक भी मैच हार जाती है तो उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

पंजाब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार

अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार से 8 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. टीम प्वाइंट टेबल में 8वें से 7वें नंबर पर भी पहुंच गई है, उन्हें क्वालिफाई करने के लिए आखिरी चारों मैच जीतने ही होंगे और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना है.

प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं ये 5 टीमें

  1. सनराइजर्स हैदराबाद
  2. लखनऊ सुपर जायंट्स
  3. दिल्ली कैपिटल्स
  4. पंजाब किंग्स
  5. गुजरात टाइटंस

आईपीएल प्वाइंट टेबल

नंबर टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट    
1 राजस्थान रॉयल्स 9 8 1 0 0 16 0.694    
2 कोलकाता नाईट राइडर्स 9 6 3 0 0 12 1.096    
3 लखनऊ सुपर जायंट्स 10 6 4 0 0 12 0.094    
4 चेन्नई सुपर किंग्स 10 5 5 0 0 10 0.627    
5 सनराइजर्स हैदराबाद 9 5 4 0 0 10 0.075    
6 दिल्ली कैपिटल्स 11 5 6 0 0 10 -0.442    
7 पंजाब किंग्स 10 4 6 0 0 8 -0.062    
8 गुजरात टाइटंस   4 6 0 0 8 -1.113    
9 मुंबई इंडियंस 10 3 7 0 0 6 -0.272    
10 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 3 7 0 0 6 -0.415