IPL 2024: 2 टीमों का सफर खत्म, प्लेऑफ में KKR, अब 3 जगह के लिए इन टीमों में है जंग

IPL 2024: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस बेहद रोमांचक है. टॉप 4 में से एक टीम पक्की हो गई है, जबकि तीन जगह के लिए अभी 5 टीमों के बीच टफ फाइट दिख रही है.

India Daily Live

IPL 2024: आईपीएल 2024 के 60 वें मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाले केकेआर पहली टीम बनी है. जिसने 18 अंकों के साथ क्वालीफाई किया है. वहीं पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं. अब 3 स्थानों के लिए कुल 7 टीमों के बीच रोमांचक जंग है. जिसमें से 5 टीमें ऐसे हैं, जिनका पलड़ा भारी है. 

टॉप 3 के लिए जिन चार टीमों का पलड़ा भारी है, उमें राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं. एक मुकाबला जीतकर राजस्थान भी क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसे में फिर 2 स्थान बचेंगे, जिसके लिए SRH, DC, CSK और LSG में जंग होगी. ऐसे में जान लेते हैं पूरे समीकरण क्या हैं....

1. राजस्थान रॉयल्स- इस टीम ने 11 मैचों में 16 अंक हासिल किए हैं. अभी उसके 3 मैच बचे हुए हैं. सिर्फ एक जीत उसे प्लेऑफ में ले जाएगी. 

2. सनराइजर्स हैदराबाद- इस टीम ने 12 मैचों में बेहतर रन रेट के साथ 14 अंक हासिल किए हैं. अभी 2 मैच बाकी हैं. अगर GT के खिलाफ अगल मैच यह टीम जीत गई तो प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर लेगी. 

3. चेन्नई सुपर किंग्स- इस टीम के पास 12 मैचों में 12 प्वाइंट हैं. अगर सीएसके को प्लेऑफ में जाना है तो उसे अगले दोनों मैच जीतना होंगे. एक जीत भी उसे क्वालीफाई करा सकती, इसके लिए आररसीबी, डीसी और एलएसजी तो कम से कम एक मैच हारना होगा.

4. दिल्ली कैपिटल्स- दिल्ली ने 12 मैचों में 12 अंक हासिल किए हैं. उसे बचे हुए दोनों मैच बढ़िया नेट रन रेट से जीतना होंगे. अगर ये टीम दोनों मैच जीत भी जाती है तो प्लेऑफ में जाने की गारंटी नहीं है, क्योंकि SRH ने LSG को हरा दिया और CSK बाकी दोनों मैच जीत गई तो दिल्ली का रास्ता बंद हो जाएगा. 

5. लखनऊ सुपर जायंट्स- इस टीम ने 12 मैचों में 12 अंक हैं. अब उसे बाकी दोनों मैच हर हाल में जीतना होंगे. इसके अलावा दुआ करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद या सीएसके में से कोई टीम अपने दोनों मैच हार जाए. अगर ऐसा हुआ तो केएल राहुल की यह टीम क्वालीफाई कर जाएगी.