IPL 2024 Playoffs: अब बस 4 मैच की दूरी फिर मिल जाएगा विनर, जानें कौन, कब और किससे भिड़ेगा

IPL 2024 Playoffs: कोलकाता और राजस्थान का मैच खराब मौसम के कारण धुल गया. ऐसे में आइए बताते हैं कि अब प्लेऑफ में कौन सी टीम किससे भिड़ने वाला है.

IPL 2024
India Daily Live

IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 अब अगले पड़ाव पर पहुंच चुका है. टॉप-4 टीमें क्वालीफाई के आखिरी चरण में पहुंच गई हैं. बाकी की 6 टीमों का सफर यहीं खत्म हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब आखिरी दौर के मुकाबले होंगे. इसके बाद सीजन का विनर देश के सामने होगा.

अंतिम-4 मैचों के बाद आईपीएल 2024 का विनर मिल जाएगा. आइए जानें प्लेऑफ के मुकाबले. क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों के शेड्यूल

क्वालीफायर का मुकाबला

प्वाइंट टेबल के अनुसार, टॉप-2 टीमें क्वालीफायर मुकाबले में खेलेंगी और जीतने वाली टीम यहां से फाइनल मैच में पहुंचेगी. प्वाइंट टेबल के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टॉप में हैं. इस कारण इनका मैच 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे होगा. यहां से जीतकर टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर का सामना करना पड़ेगा

RCB vs RR के बीच होगा एलिमिनेटर मैच

एलिमिनेटर मैच 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. ये अहमदाबाद में रात 7.30 बजे से खेला जाएगा. ये नॉकआउट मैच है इस कारण इसे हारने वाले का सफर खत्म हो जाएगे. वहीं जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने के एक और दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी.क्वालीफायर का दूसरा मैच 24 मई और फाइनल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. 

Playoffs 2024 का शेड्यूल
क्वालिफायर1- केकेआर बनाम हैदराबाद, 21 मई को अहमदाबाद में
एलिमिनेटर- RCB बनाम राजस्थान, 22 मई को अहमदाबाद में
क्वालिफायर2- क्वालिफायर1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम, 24 मई को चेन्नई में
फाइनल- क्वालिफायर1 की विजेता बनाम क्वालिफायर2 की विजेता, 26 मई को चेन्नई में

2024 की प्लाइंट टेबलटीम