IPL 2024: आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से शिकस्त दी. इस मैच में अगर कोई खिलाड़ी छाया तो वो हैं नीतीश कुमार रेड्डी, जिन्होंने अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. पहले उन्होंने बल्ले से 64 रन कूटे और टीम को 20 ओवरों में 182 रनों तक पहुंचाया फिर गेंदबाजी और फील्डिंग में कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाई. 20 साल के इस लड़के बता दिया कि वो हर मोर्चे के लिए खुद को तैयार करके आए हैं.
A special counter attacking innings from Nitish Kumar Reddy 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
He is leading #SRH's fightback with some glorious shots 👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia💻📱#TATAIPL | #PBKSvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/6SFysFcqKz
मैच के हीरो रहे नीतीश रेड्डी
नीतीश रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहले बल्ले से कमाल किया और 37 गेंदों में 64 रनों की बढ़िया पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 5 तूफानी छक्के निकले. इसके बाद उन्होंने 3 ओवरों में 33 रन दिए और 1 विकेट निकाला. उन्होंने जितेश शर्मा का एक बढ़िया कैच भी पकड़ा था. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसका पीछा करते हुए टीम पंजाब ने भी 6 विकेट खोकर 180 रन बना दिए. रोमांचक मैच में उसे 2 रनों से हार झेलनी पड़ी.