menu-icon
India Daily

IPL 2024: पंजाब के घर में दहाड़ेंगे GT के धुरंधर, ये रही पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक पूरी डिटेल

IPL 2024:  आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेला जाना है, पढ़िए मैच से जुड़ी पूरी डिटेल... 

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024 PBKS vs GT

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज दो मुकाबले होना है. पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. दूसरा मैच चंडीगढ़ के नए मैदान मुल्लांपुर में खेला जाना है. शाम 7 बजे टॉस होगा जबकि 7 बजकर 30 मिटन पर पहली गेंद डाली जाएगी. इस सीजन दोनों टीमों की हालत बेहद खराब है. 

आईपीएल 2024 में दोनों टीमों सीजन का 8 वां मुकाबला खेलने उतरेंगी. पंजाब की टीम ने इस सीजन 7 मैच में से 2 मैच जीते हैं, वो 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल कप्तानी में गुजरात 7 मैच में से 3 मैच जीते हैं. उसके पास 6 अंक हैं और वो प्वाइंट टेबल में आठवें नंबर पर है.

किस टीम का पलड़ा है भारी

अगर इतिहास पर नजर डालें तो दोनों टीमों ने अब तक 4 मैच खेले हैं. 2 में गुजरात जबकि 2 मैच पंजाब ने जीते हैं. यानी जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने हुईं मुकाबला रोचांचक हुआ. इस सीजन यह दोनों ही टीमें दूसरी दफा आमने-सामने होंगी, पिछले मैच में GT ने पंजाब को 3 विकेट से शिकस्त दी थी.

मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट?

पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के मैदान पर होना है. यहां पिच बैटर्स के लिए फायदेमंद है.  मुंबई ने पिछले मैच में 192 रन बनाए थे. यह मैदान का हाई स्कोर है. जिसमें हार्दिक पांड्या की टीम 9 रन से जीती थी. इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 और चेज करने वाली टीम ने भी 2 मैच जीते हैं.

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स- सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल चाहर.

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वॉरियर्स.

इम्पैक्ट प्लेयर- साई किशोर.