PBKS Vs GT: आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को उनके घर में 3 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने इस लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.
The Iceman Rahul Tewatia has done it again for the Gujarat Titans as they register their fourth win of the season 🫡
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 21, 2024
🔗: https://t.co/MAH9k4ykFj | #IPL2024 | #GTvsPBKS pic.twitter.com/YVfCdFOW16
गिल 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर लिविंगस्टोन का शिकार बने. पंजाब ने भले ही 142 रन बनाए थे. लेकिन उसके गेंदबाजों ने मैच में जान डाल थी. साहा भी 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने. साई सुदर्शन ने 34 गेंदों पर 31 रन बनाए.
गुजरात के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए लेकिन अंत में राहुल तेवतिया के बल्ले ने टीम को जीत दिलाई. उन्हीं की बदौलात गुजरात ने इस मैच को जीता. तेवतिया ने 18 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके निकले.
पंजाब की ओर से हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके . उन्होंने 3 ओवर में 15 रन दिए. वहीं. लियाम लिविंगस्टोन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया.
पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान सैम करन और प्रभसिमरन ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 52 रनों की साझेदारी की. पहला विकेट प्रभसिमरन के रूप में गिरा. उन्होंने 21 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए.
पंजाब का दूसरा विकेट जल्दी गिर गया. रूली रूसो 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. उन्हें नूर अहमद ने बोल्ड कर दिया. पंजाब के विकेट जल्दी-जल्दी गिरते रहे. अंत में हरप्रीत सिंह के 14 और हरप्रीत ब्रार के 12 गेंदों पर 29 रनों की बदौलत पंजाब की टीम 142 तक पहुंचने में कामयाब हो पाई थी.
गुजरात की ओर से साई किशोर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. नूर अहमद और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. राशिद खान ने भी एक विकेट चटकाया.