menu-icon
India Daily

IPL 2024, PBKS vs DC: भूखे शेर के तरह लौटेंगे ऋषभ पंत, नए स्टेडियम में होगा मुकाबला

IPL 2024, PBKS vs DC: आईपीएल 2024 का दूसरा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024, PBKS vs DC

IPL 2024, PBKS vs DC: आईपीएल 2024 का दूसरा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच में ऋषभ पंत लंबे समय के बाद वापसी करेंगे. आज वह दिल्ली की कप्तानी करेंगे. पंत कार एक्सीडेंट के बाद फील्ड पर वापसी करेंगे. मैच से पहले ये सवाल है कि क्या ऋषभ पंत ही दिल्ली के लिए कीपिंग करेंगे. 

ऋषभ पंत15 महीने बाद वापसी करेंगे. पंत को कोशिश अपनी टीम को जीत दिलाने की होगी. उधर पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी तैयार हैं. शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स अपने नए होमग्राउंड पर दिल्ली को रोकना चाहेगा. 

कार एक्सीडेंट के बाद पंत की वापसी

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था. ऋषभ पंत अब आईपीएल के जरिए मैदान पर वापसी कर रहे हैं. IPL के ठीक बाद इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में उनकी नजर अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने की होगी. 

ऋषभ पंत 15 महीने बाद वापसी करेंगे. पंत को कोशिश अपनी टीम को जीत दिलाने की होगी. उधर पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी तैयार हैं. शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स अपने नए होमग्राउंड पर उन्हें रोकना चाहेगा. 

कौन किसपर भारी

आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 15 दिल्ली जीती है, वहीं 16 मैच पंजाब मे जीते हैं. दोनों टीमें मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में पहली बार ही आमने-सामने होंगी. 

पिच रिपोर्ट

भारत में एक और चमचमाता हुआ स्टे़डियम बनकर तैयार है. मैच मोहाली के नए स्टेडियम महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह यहां आईपीएल का पहला मैच होगा. पिच के बार में कुछ भी जानकारी नहीं है.  

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स 

ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, जैक फ्रेजर मैगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र (कीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या.

पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायड़े, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (कीपर), सैम करन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.