menu-icon
India Daily

IPL 2024: 454 दिन बाद लौटे पंत, 2 शानदार चौके लगाकर बनाए इतने रन

IPL 2024, Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत ने शानदार वापसी की. उन्होंने बल्ले से 18 रनों की उम्दा पारी खेली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rishabh Pant

IPL 2024: आईपीएल 2024 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं. जब ऋषभ पंत 454 दिन बाद मैदान पर उतरे तो स्टेडियम में उन्हीं के नाम की गूंज थी. फैंस ने जोरदार तरीके से इस चैंपियन खिलाड़ी का स्वागत किया. ऋषभ पंत ने पहली बॉल डॉट खेली. दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर भी एक रन बनाया. इसके बाद धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में 13 गेंदों का सामना किया 2 शानदार चौके लगाए. 

बैटिंग से पहले टॉस के दौरान ऋषभ पंत ने कहा था कि मेरे लिए वास्तव में भावनात्मक समय है. बस इस पल का आनंद लेना चाहता हूं. ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मुझे लगता है कि पिछले सीजन को लेकर चिंतित नहीं हूं. यह सचमुच रोमांचक समय है. हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं. 

सड़क हादसे के बाद 454 दिन क्रिकेट मैदान से दूर रहे पंत

दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते हुए ऋषभ पंत सड़क हासदे का शिकार हुए थे. हादसा इतना भीषण था कि वो पूरी तरह झुलस गए थे. जिसके बाद से उन्होंने कड़ी मेहनत की. NCA में रिहैब किया और मैदान पर वापसी की. 

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

ऋषभ पंत ने आईपीएल के 99 मैचों में 2842 रन बनाए हैं. उनका औसत 34.66 का रहा. इस खिलाड़ी ने पूरे आईपीएल करियर में 147.71 के स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं. वो 260 चौके और 129 सिक्स भी लगा चुके हैं. पंत के नाम 1 शतक और 15 अर्धशतक हैं. उनका हाई स्कोर 128 रन है.