Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

IPL 2024: नए नियमों से बढ़ेगा आईपीएल का पारा, रोमांच का रिकॉर्ड तोड़ेंगे गेंदबाजी के ये रूल

IPL 2024: आईपीएल के इस 17वें सीजन में कई नए नियम शामिल किए जा रहे हैं. इस नए नियम के तहत गेंदबाजों को फायदा मिलने वाला है.

India Daily Live

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. जिसको लेकर हर खिलाड़ी तैयारी में नजर आ रहा है. टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी 10 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए जंग शुरू होने वाली है. वहीं आईपीएल के इस सीजन के लिए कई नियमों में बदलाव किया गया है. इस नए नियमों से गेंदबाजों की चांदी होने वाली है. 

अभी तक खेलें गए आईपीएल के दौरान एक ओवर में एक ही बाउंसर फेकने का नियम था. जिसमें अब बदलाव करके इस सीजन में होने वाले आईपीएल में 2 कर दिया गया है. इससे जहां गेंदबाजों को फायदा मिलने वाला है. इसके साथ ही गेंदबाज बल्लेबाज पर अपना प्रभाव बनाए रख सकता है.

जानें क्या है इंटरनेशनल बॉलिंग नियम

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टी20 मैचों में एक ओवर में एक ही बाउंसर फेकने का नियम है. हालांकि भारत में खेले जाने वाले टी20 डोमेस्टिक टुर्नामेंट, सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो बाउंसर नियम का प्रयोग किया जा चुका है. इस नए नियम से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.

DRS में भी होगा बदलाव

इसके साथ ही अभी तक चले आ रहे DRS सिस्टम में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है. इस बार DRS की जगह पर स्मार्ट रिव्यू सिस्टम शुरू होने जा रहा है. ESPN Cricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नए नियम से ग्राउंड पर 8 हॉक-आई कैमरे फिट किए जाएंगे, इन कैमरों की मदद से अंपायर को ज्यादा सटीक फैसला लेने में मदद मिलेगी. इस नए नियम के बदलाव के बाद टीवी अंपायर को कैमरे के पास बैठे ऑपरेटरों के पास ही बैठाया जाएगा. जिससे अंपायर ग्राउंड पर हो रही सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे.