Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने से पहले ही रोहित की जगह पर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया. जिसको लेकर हार्दिक और मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट की जमकर आलोचना अभी भी हो रही है. इसी बीच सिद्धू ने रोहित की प्रशंसा की है.
शेरो शायरी के जरिए रोहित की तारीफ सिद्धू ने की
हाल ही में कमेंटेटर के तौर पर एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है. सिद्धू अपने शेरो-शायरी के लिए जाने जाते हैं. वो हर मंचों पर इसका खूब प्रयोग भी करते हैं. इसी वजह से लोग उनको खूब पसंद भी करते हैं. इसी बीच सिद्धू ने अपने एक्स पर रोहित शर्मा का एक वीडियो उनके करियर के यादगार पलों को कैद करके शेयर करते हुए लिखा है, "हाथी चाहे धूल में सना हो फिर भी सम्मानित होगा, कूकर को सोने की जंजीरो में भी बांध दो सम्मानित नहीं होता."
रोहित का कद बड़ा
रोहित शर्मा इस आईपीएल में दो मुकाबले खेले हैं, जहां पहले मुकाबले में रोहित ने 29 गेंद में 43 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे मैच में 12 गेंद में 26 रन बनाए. सिद्धू ने अपने ट्वीट में पुष्टि करते हुए कहा कि रोहित अभी भी पहले की तरह बेहतरीन खेल में बने हुए हैं. वो अभी सर्वोच्च स्थान पर हैं. हार्दिक की कप्तानी में खेलने से रोहित का कद नहीं घटेगा बल्कि वो अपने जूनियर के साथ खेल रहा है ये बड़ी बात है.
हाथी चाहे धूल में सना हो फिर भी सम्मानित होगा |
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 30, 2024
कूकर को सोने की ज़ंज़ीरो में भी बांध दो सम्मानित नहीं होता | @ImRo45 #IPL2024 pic.twitter.com/ugq5rOor58
पांच कप्तानों के साथ खेले सिद्धू
सिद्धू ने ये भी कहा कि मैं जीत भारतीय टीम का हिस्सा रहा हूं उसमें पांच पूर्व कप्तान एक साथ खेलते थे. कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत और रवि शास्त्री. सिद्धू ने ये सारी बातें स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक मैच के दौरान कही.