menu-icon
India Daily

क्या IPL 2024 में खेलेंगे हार्दिक पांड्या? मुंबई इंडियंस के सूत्रों ने दी लेटेस्ट अपडेट

IPL 2024: वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या टखना मुड़ गया और वह तब से नहीं खेल पाए हैं. आईपीएल 2024 में खेलने की संभावना भी कम हो गई थी. इस बारे में मुंबई इंडियंस ने क्या अपडेट दी है?

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Hardik Pandya

IPL 2024: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का क्रिकेट जीवन इन दिनों थोड़ा मुश्किल हो गया है. वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उनका टखना मुड़ गया और वह तब से नहीं खेल पाए हैं. सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि वह अब भी ठीक नहीं हुए हैं और आने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर आशंकाए

इससे उनकी आईपीएल 2024 में खेलने की संभावना भी कम हो गई थी, जहां वह 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले थे. लेकिन, इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट से मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए राहत की खबर आई है. रिपोर्ट कहती है कि पांड्या ठीक हो रहे हैं और अभ्यास भी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें आईपीएल से बाहर करना जल्दबाजी होगी.

करियर बुरी तरह चोटों से प्रभावित

मुंबई इंडियंस के करीबी सूत्रों के मुताबिक हार्दिक के खेलने के चांस हैं. सब इस पर निर्भर करता है कि वे ट्रेनिंग सेशन के दौरान कैसा करते हैं. उनकी प्रोग्रेस कैसी रहती है. हार्दिक का क्रिकेट करियर बुरी तरह चोटों से प्रभावित रहा है. उनकी पीठ ने कई बार उन्हें तकनीफ दी थी जिसके चलते वे कई बार टीम से बाहर रहे.

आखिरकार 2023 आईपीएल से पहले उन्होंने पीठ की सर्जरी कराई और तब के बाद से उनका करियर रफ्तार पकड़ा. उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी के साथ ना केवल खिताब जिताया बल्कि टीम इंडिया के भी टी20 कप्तान बन गए. अब हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड

पांड्या का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है. वह बल्ले से और गेंद से मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के लिए मैच विजेता साबित हुए हैं. मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटन्स को पहली बार आईपीएल का खिताब दिलाया और 2023 में फाइनल तक पहुंचाया.