menu-icon
India Daily

IPL 2024: ऑरेंज कैप पर Klaasen का कब्जा, कौन है पर्पल कैप का हीरो? 

IPL 2024: आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप पर हेनरिक क्लासेन का कब्जा है, जबकि पर्पल कैप मुस्तफिजुर रहमान के नाम है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Heinrich Klaasen

IPL 2024: आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. अब तक हुए 8 मैचों में एक तरफ जहां गेंदबाजों का जलवा दिखा तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों ने दम दिखाया. चेन्नई सुपर किंग्स अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. सीजन के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया. SRH ने लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल (277) बनाया. इस मैच में विस्फोटक बैटर हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. 

8 मैचों के बाद पर्पल कैप की रेस में हेनरिक क्लासेन के अलावा विराट कोहली, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और सैम कुरेन शामिल हैं. क्लासेन के 2 मैचों में 143 रन हो चुके हैं. विराट कोहली ने भी 2 मैचों में 98 रन बनाए हैं.

IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन

  1. हेनरिक क्लासेन- 2 मैचों में 143 रन
  2. विराट कोहली- 2 मैचों में 98 रन
  3. अभिषेक शर्मा- 2 मैचों में 95 रन
  4. तिलक वर्मा- 2 मैचों में 89 रन
  5. सैम कुरेन- 2 मैचों में 86 रन

पर्पल कैप पर मुस्तफिजुर रहमान का कब्जा

पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 6 शिकार किए हैं. दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के हरप्रीत ब्रार हैं, जिन्होंने 2 मैचों में विकेट निकाले थे.

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट

  1. मुस्तफिजुर रहमान- 2 मैचों में 6 विकेट
  2. हरप्रीत ब्रार- 2 मैचों में 3 विकेट
  3. जसप्रीत बुमराह- 2 मैचों में 3 विकेट
  4. कगिसो रबाडा- 2 मैचों में 3 विकेट
  5. टी नटराजन- 1 मैच में 3 शिकार