menu-icon
India Daily

IPL 2024: किसने लगाए सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय 

 

Most Four in IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 71 मैच हो चुके हैं. केकेआर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. आज राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होना है, जो भी इसमें जीतेगी वो अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. इस सीजन चौके-छक्कों की बारिश हुई है. हम आपके लिए उन 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं.

सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बैटर

इस सीजन 5 ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने 50 चोकों का आंकड़ा टच किया है. 

1. ट्रेविस हेड (SRH)- 13 मैचों में 533 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 61 चौके लगे. 
2. विराट कोहली (SRH)-14 मैचों में 708 रन बनाए. इस दौरान 59 चौके लगाए हैं.
3. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)-14 मैचों में 583 रन बनाए, जिसमें 58 चौके शामिल रहे.
4. सुनील नरेन (KKR)- इस ऑलराउंडर ने 13 मैचों में 50 चौके लगाए हैं.
5. फिल साल्ट (KKR) -दाएं हाथ के इस ओपनर ने भी केकेआर के लिए 12 मैचों में 50 चौके जमाए हैं.

Topics