IPL 2024: आईपीएल 2024 में फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शुरुआती 7 मैच हराकर दमदार वापसी की. इस टीम ने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत दर्ज करके प्वाइंट टेबल में 5 वें नंबर पर जगह पक्की है. 12 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी तो हिट रही, लेकिन दिनेश कार्तिक फ्लॉप साबित हुए. वो 2 गेंदों में खाता तक नहीं खोल पाए और खलील अहमद का शिकार बने. इस मुकाबले में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
दिनेश कार्तिक अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये 18 वीं बार हुआ जब वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस मामले में उन्होंने आरसीबी के ही स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. ये दोनों ही दिग्गज 17-17 बार खाता नहीं खोल पाए हैं.
IPL 2024 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
IPL 2024 में डीके ने 13 मैचों की 11 पारियों में 301 रन बनाए हैं. उन्होंने 43.00 की औसत और 194.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वे इस सीजन 2 फिफ्टी भी लगा चुके हैं. डीके का हाई स्कोर 83 रन रहा. इस सीजन वे आरसीबी के लिए बढ़िया फिनिशर रोल में रहे.
Just one group game left now for RCB, and they head into it with an incredible winning streak 🥇https://t.co/4rHUFpGzUx #IPL2024 #RCBvDC pic.twitter.com/ul1NKnCuR8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 12, 2024
तीसरे सर्वाधिक मैच खेलने वाले प्लेयर
दिनेश कार्तिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो साल 2008 से ही इस लीग का हिस्सा हैं. उन्होंने 255 मैच में 26.46 की औसत और 135.46 की स्ट्राइक रेट से 4817 रन बनाए हैं. इस दौरान डीके के बल्ले से 22 फिफ्टी नकलीं. खास बात ये है कि डीके इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. टॉप 10 रन स्कोरर में वो आखिरी नंबर पर हैं.