IPL 2024: DC के खिलाफ खुलेगा MI की जीत का खाता? प्लेइंग 11 में बदलाव तय, जानें वानखेड़े की पिच का मिजाज
IPL 2024: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना है. यहां देखिए पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक पूरी डिटेल...
IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज यानी 7 अप्रैल को 2 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होगा. जो 3 बजकर 30 मिनट पर लाइव होगा. दोनों टीमों का सीजन अच्छा नहीं रहा है. दिल्ली ने जहां 4 में से सिर्फ एक मैच जीता है तो वहीं मुंबई इंडियंस तीनों मैच गंवा चुकी है, उसे पहली जीत का इंतजार है. हार्दिक पांड्या आज प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव की वापसी तय है, जबकि
आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल में दिल्ली की टीम 9वें और मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर मौजूद है. आज जो भी टीम जीतेगी उसकी स्थिति में सुधार जरूरी होगा. दोनों टीमों के बीच कुल 33 मैच हुए, जिनमें से मुंबई ने 18 जीते, जबकि डीसी ने 15 मैच अपने नाम किए .
कैसी होगी वानखेड़े की पिच रिपोर्ट?
मुंबई का वानखेड़े मैदान बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है. यहां गेंदबाजों की खूब कुटाई होती है. टारगेट का पीछा करने वाली टीमों अधिक मैच जीतती हैं. यहां की आउट फील्ड काफी तेज है. यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 169 रनों का है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन बाद में बैटर्स हावी हो जाते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका.
दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, रसिक सलाम, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद.