IPL 2024: MI के घर में सेंध लगाना चाहेगी CSK, किसका पलड़ा है भारी? पढ़ें वानखेड़े की पिच का मिजाज

IPL 2024, MI vs CSK: आईपीएल 2024 में आज सबसे बड़ा मैच होने वाला है, जिसमें मुंबई इंडियंस  और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी. पढ़ें पिच रिपोर्ट् से लेकर हेड टू हेड डिटेल

India Daily Live

IPL 2024, MI vs CSK: इन दिनों पूरे देश में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच है.  अब तक 27 मैच हो चुके हैं. आज दो मैच होना है. पहला मुकाबला  LSG और KKR के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच इस लीग की 2 सबसे सफल टीमों MI vs CSK के बीच होना है. यह सबसे बड़ा मैच होने वाला है, क्योंकि इन दोनों चैंपियन टीमों की राइवरली खास है और यह दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी.

अगर बात हेड टू हेड करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारती दिखता है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 20 मुंबई जबकि 16 मैच चेन्नई ने जीते हैं. चेन्नई के खिलाफ मुंबई जीत प्रतिशतक 55% है. खास बात ये है कि वानखेड़े स्टेडियम में यह दोनों टीम 11 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिनमें से MI 7 बार और CSK ने 4 मैच जीते हैं.

मुंबई और चेन्नई की राइवलरी

MI और CSK की राइवलरी पुरानी है. दोनों टीमें 4 दफा फाइनल में भिड़ चुकी हैं. जिनमें से 3 बार मुंबई विजेता रही, चेन्नई ने 1 दफा खिताब जीता. इस सीजन दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं. चेन्नई ने जहां रुतुराज को कप्तान बनाया है तो वहीं मुंबई ने हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी दी है. एमएस धोनी और रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. 

कैसी होगी वानखेड़े की पिच?

वानखेड़े की पिच बैटर्स के लिए फायदेमंद होती है. यहां हाई स्कोरिंग मैच होते हैं. IPL में इस मैदान पर अब तक 112 मैच हुए हैं, जिनमें से 51 बार पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि चेजिंग करने वाली टीम ने 61 जीत दर्ज की हैं. 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस (MI): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश मधवाल.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे.