IPL में धोनी से कहीं ज्यादा पैसा कमा चुके हैं Rohit, 17 सालों में इतने करोड़ 'बटोरे'
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 15 सालों में इस लीग से 188.84 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं रोहित IPL से अब तक 194.6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर कमा चुके हैं.
Rohit Sharma IPL Income: 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए दुबई में मिनी ऑक्शन होना है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार कुल 333 खिलाड़ियों को सूची में शामिल किया गया. इंडियन प्रीमयिर लीग यानी IPL ने कई खिलाड़ियों को रातों-रात करोड़पति बनाया है, इनमें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी हैं. वह इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.
खास बात ये है कि रोहित IPL से अब तक 194.6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर कमा चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने 17 सालों में इस लीग से 188.84 करोड़ रुपये कमाए हैं. आईपीएल के पहले सीजन 2008 में रोहित 3 करोड़ रुपये में बिके थे, इस बार मुंबई ने उन्हें 16 करोड़ में रिटेन किया है.
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा, एमएस धोनी के साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. इन दोनों दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीम को 5-5 बार खिताब दिलाया है. रोहित ने आईपीएल के 243 मैचों में 6211 रन बनाए हैं. वह 1 शतक और 42 अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने इस लीग में 29.58 की औसत और 130.05 के स्ट्राईक रेट से बैटिंग की है.
2008 से लेकर अब तक रोहित शर्मा की कमाई
गेंदबाजी में भी जलवा
रोहित शर्मा ने आईपीएल में गेंद से भी कमाल किया है. वह 32 पारियों में 15 विकेट चटका चुके हैं. 4/6 IPL में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने लीग में हैट्रिक भी ली है.
पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके हैं रोहित
आपको बता दें कि रोहित शर्मा IPL 2008, 2009 और 2010 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेले थे, जिसके लिए उन्हें 3-3 करोड़ रुपये मिले. इसके बाद से वे मुंबई इंडियंस के लिए ही खेल रहे हैं. इस फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को खूब पैसा दिया है. बदले में रोहित ने 5 खिताब भी मुंबई को दिलाए हैं.