IPL 2024 Mayank Yadav Father Prabhu Yadav Struggle Story: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच चरम पर है. एक तरफ जहां बैटर्स जलवा दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने रफ्तार से कहर बरपाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा बॉलर मयंक यादव इस सीजन रफ्तार की सुनामी बने हुए हैं. शुरुआती 2 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लेकर अपनी रफ्तार से कई दिग्गजों को चौंका दिया. पूरे सोशल मीडिया पर यह नाम ट्रेंड कर रहा है.
मयंक के पिता बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं. वो 18 साल की उम्र में दिल्ली आ गए थे. जहां पहले हलवाई की दुकान में काम किया, आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के चलते चाट की होटल चलाई, अंडे की रेहड़ी पर भी काम करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने घड़ी बनाने की कंपनी शुरू किया, लेकिन कोरोना में बिजनेस डूब गया, लेकिन बेटे को क्रिकेटर बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
Pace ✅
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 2, 2024
Control ✅
Accuracy ✅#RCBvLSG | #IPL2024 pic.twitter.com/z1aavyXPvq
प्रभु यादव बताते हैं कि जब मयंक 4 साल का था तो वो उसे एक पार्क में खेलने ले गए. वहां उन्होंने पूछा कि क्या तुम क्रिकेट खेलोगे? इस पर मयंक ने कहा था 'जैसी आपकी मर्जी.' यहीं से मयंक के क्रिकेटिंग सफर शुरू हुआ. सबसे पहले पिता ने उन्हें रोहतक रोड जिमखाना क्रिकेट क्लब में भेजा, जहां मयंक की क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ती गई. वो तेज गेंद फेंक कर बड़ा खुश होता था.
जब मयंक 16 साल का हुआ तो उसे सोनेट क्लब भेजा गया, जहां कोच तारक सिन्हा ने ट्रायल में ही उसकी प्रतिभा को पहचाना और दूसरे कोचों के साथ मिलकर मयंक पर काम किया. इसी क्लब में मयंक ने खुद को निखारा और अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर दिया. जिसके बाद एलएसजी की टीम ने उन्हें साल 2022 में 20 लाख की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था. चोट के चलते वो पिछला सीजन नहीं खेल पाए, लेकिन इस सीजन जब मौका मिला तो वो छा गए.
Mayank rips through Green, that pace! 🔥🔥🔥🔥pic.twitter.com/ryiTfptKBp
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 2, 2024
सबसे तेज गेंद फेंक कर चौंकाया
मयंक के पिता की कंपनी ओखला में है, जो एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों के सायरन बनाती है. मयंक के परिवार में मां-पिता और एक बहन है. जब मयंक को इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला तो उन्होंने 155.6 KM/H स्पीड से बॉल डालकर सभी को चौंका दिया. दूसरे मैच में उन्होंने 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बॉल फेंकी, जो इस सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद है.