IPL 2024, Fastest Ball: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रनों की बारिश हो रही है. अब तक हुए 11 मैच हमें हाई स्कोरिंग ही देखने को मिले हैं. इस सीजन एक तरफ जहां बैटर्स का जलवा है तो वहीं गेंदबाजी भी अपनी गति से सभी को चौंका रहे हैं. 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली गई. खास बात ये है सबसे तेज गेंद डेब्यू करने वाले 21 साल के खिलाड़ी ने डाली, जो लखनऊ की जीत का हीरो भी बना.
Also Read
𝗦𝗽𝗲𝗲𝗱𝗼𝗺𝗲𝘁𝗲𝗿 goes 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024
𝟭𝟱𝟱.𝟴 𝗸𝗺𝘀/𝗵𝗿 by Mayank Yadav 🥵
Relishing the raw and exciting pace of the debutant who now has 2️⃣ wickets to his name 🫡#PBKS require 71 from 36 delivers
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL |… pic.twitter.com/rELovBTYMz
पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए मयंक यादव ने डेब्यू किया और धारदार गेंदबाजी से सनसनी मचा दी. डेविड विली और मार्क वुड के बाहर होने के बाद मयंक को प्लेइंग 11 में मौका मिला. उन्होंने 4 ओवोरं में 27 रन देकर 3 बड़े विकेट निकाले. अपने दूसरे ओवर में ही इस बॉलर ने सीजन की सबसे तेज गेंद डालकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग की.
MAYANK YADAV THE 21 YEAR OLD DEBUTANT HAS CLOCKED THE FASTEST BALL OF IPL 2024....!!!! 🤯 pic.twitter.com/oAAlwnRiBW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा मयंक यादव आईपीएल 2024 में अभी तक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले यह कमाल राजस्थान रॉयल्स के नांद्रे बर्गर के नाम था, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 153 की रफ्तातर से बॉल डाली थी.
Amazing magic by Mayank Yadav. - Towards becoming a star for the future...!!!!#mayakyadav @LucknowIPL @BCCI @ImRo45 @umran_malik_01 @Ragini1Im @Singh_Ro45 @ReemaMalhotra8 @SinghKinngSP @JaikyYadav16 @ApkaBanker @anuradhatanwar1 pic.twitter.com/Pd8pZLmGCH
— Munna Gaur 45(Rohit fan) (@shyamjeegaur) March 31, 2024