menu-icon
India Daily

IPL 2024: इस सीजन की 5 सबसे तेज गेंद, 21 साल का स्पीडमास्टर बना नंबर वन

IPL 2024, Fastest Ball: आईपीएल 2024 में अपने डेब्यू मुकाबले में ही मयंक यादव नाम के युवा बॉलर ने सनसनी मचा दी है. उन्होंने इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड भी अपने नाम किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mayank Yadav

IPL 2024, Fastest Ball: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रनों की बारिश हो रही है. अब तक हुए 11 मैच हमें हाई स्कोरिंग ही देखने को मिले हैं. इस सीजन एक तरफ जहां बैटर्स का जलवा है तो वहीं गेंदबाजी भी अपनी गति से सभी को चौंका रहे हैं. 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली गई. खास बात ये है सबसे तेज गेंद डेब्यू करने वाले 21 साल के खिलाड़ी ने डाली, जो लखनऊ की जीत का हीरो भी बना. 

पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए मयंक यादव ने डेब्यू किया और धारदार गेंदबाजी से सनसनी मचा दी. डेविड विली और मार्क वुड के बाहर होने के बाद मयंक को प्लेइंग 11 में मौका मिला. उन्होंने 4 ओवोरं में 27 रन देकर 3 बड़े विकेट निकाले. अपने दूसरे ओवर में ही इस बॉलर ने सीजन की सबसे तेज गेंद डालकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग की. 

नांद्रे बर्गर को पछाड़ा

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा मयंक यादव आईपीएल 2024 में अभी तक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले यह कमाल राजस्थान रॉयल्स के नांद्रे बर्गर के नाम था, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 153 की रफ्तातर से बॉल डाली थी. 

आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद डालने वाले बॉलर

  1. मयंक यादव (LSG)- 155.8 KMPH
  2. नांद्रे बर्गर (RR)- 153 KMPH
  3. गैराल्ड कोएत्जी (MI)- 152.2 KMPH
  4. अल्जारी जोसेफ (RCB) - 151.2 KMPH
  5. मथीशआ पथिराना (CSK)- 150.9 KMPH