menu-icon
India Daily

Mayank Yadav ने 3 दिन के अंदर ही तोड़ डाला सबसे तेज गेंद का रिकार्ड, नई स्पीड आपको चौंका देगी

IPL 2024, Mayank Yadav: मयंक यादव ने आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लिए और सबसे तेज गेंद वाला अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mayank Yadav

IPL 2024, Mayank Yadav: आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट बढ़ रहा है वैसे-वैसे रिकार्ड की बौछार हो रही है. स्पीड की नई सनसनी मयंक यादव अपनी रफ्तार को लेकर चर्चा में हैं. RCB के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लेकर LSG को जीत दिलाई. इस मुकाबले में उन्होंने इस सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद डाली और अपने मैच की स्पीड का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया. 

मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा से बॉल फेंकी थी, जिसने सभी को चौंका दिया था. जब मयंक तीन दिन बाद आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरे उन्होंने यह रिकार्ड तोड़ दिया. RCB के खिलाफ मयंक ने 156.7 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी. वे इस सीजन लगातार 150 प्लस की स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं. 

इन 3 खिलाड़ियों को आउट किया

2 अप्रैल को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे, टारगेट का पीछा करने उतरी RCB 19.4 ओवरों में 153 रनों पर सिमट गई. मयंक जीत के हीरो रहे, उन्होंने 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 शिकार किए, जिसमें  ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार का विकेट शामिल था.

आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद

1. गेराल्ड कोएत्ज़ी (MI) - 157.4 किलोमीटर प्रति घंटा

2. मयंक यादव (LSG)- 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा

3. मयंक यादव (LSG)- 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा

4. मयंक यादव (LSG)- 153.9 किलोमीटर प्रति घंटा

5. मयंक यादव (LSG) - 153.4 किलोमीटर प्रति घंटा

6. नांद्रे बर्गर (RR)- 153 किलोमीटर प्रति घंटा

7. गेराल्ड कोएत्ज़ी (MI) - 152.3 किलोमीटर प्रति घंटा

8. अल्जारी जोसेफ (RCB) - 151.2 किलोमीटर प्रति घंटा

घरेलू क्रिकेट में भी कहर बरपाते हैं मयंक यादव

मयंक यादव आईपीएल 2024 में रप्तार से कहर बरपा रहे हैं. वो 21 साल के हैं और दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उनके पास 10 टी20 और 17 लिस्ट-ए मैचों का अनुभव है, जिसमें उनके नाम 46 शिकार हैं. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में मयंक को इस टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था, वार्म अप मैच में चोट लगने के बाद वो पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे, इस सीजन जब उन्हें डेब्यू का मौका मिला तो वो कमाल कर रहे हैं.