22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL 2024! चेयरमैन अरुण धूमल ने दी बड़ी जानकारी 

IPL 2024 Schedule: आईपीएल के 17वें सीजन को लेकर चेयरमैन अरुण धूमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी साझा की है.

India Daily Live

IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने इसको लेकर जानकारी दी है कि हम 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन को शुरू करवाने की तैयारी चल रही है.

मंगलवार को आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए तारीखों की तलाश की जा रही है.

आम चुनाव की घोषणा के बाद जारी होगा आईपीएल का शेड्यूल

वहीं इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल के 17वें सीजन का पूरा शेड्यूल एक बार में ही नहीं जारी किया जाएगा. शुरुआत में कुछ मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा फिर लोक सभा के चुनाव को देखते हुए स्टेट और पोलिंग को देखते हुए पूरा शेड्यूल जारी होगा. इसके लिए होम मिनिस्ट्री और चुनाव आयोग के साथ मिलकर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल शेड्यूल तैयार करेगी.

भारत में होगा आईपीएल का 17वां सीजन

इसी साल होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर आईपीएल की डेट साफ नहीं हो रही है. वहीं साल 2009 और 2014 में आईपीएल लोक सभा चुनाव के चलते ही विदेश में आयोजित हुआ था. हालांकि 2019 में हुए लोक सभा चुनाव के दरमियान आईपीएल भारतीय जमीन पर खेला गया. ऐसी स्थिति में आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने 17वें सीजन के टूर्नामेंट को भारत में ही करवाने का निर्णय लिया है.