menu-icon
India Daily

IPL 2024: जीत का पंच मारना चाहेगी RR, शुभमन गिल के सामने ये बड़ी चुनौती, देखें पिच रिपोर्ट

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला  राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होना है. जानिए इस मैच से जुड़ी पूरी डिटेल..

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024 Match 24th GT vs RR

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 23 मैच हो चुके हैं. 24वां मुकाबला आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. शाम 7 बजे टॉस होगा जबकि 7 बजकर 30 मिनट पर पहली बॉल फेंकी जाएगी. पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान इस सीजन तगड़े फॉर्म में है. टीम ने अपने सभी चारों मैच जीते हैं. वो पॉइटंस टेबल में नंबर एक पर है. वहीं दूसरी तरफ  2022 की चैंपियन गुजरात है, जिसने गिल की कप्तानी में 5 में से 2 जीत दर्ज की हैं. वो प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. 

आईपीएल के इतिहास में राजस्थान और गुजरात की टीम के बीच अब तक कुल 5 मैच हुए हैं. जिनमें से 4 जीटी ने जीते, जबकि एक बार राजस्थान विजेता बनी है. जयपुर के मैदान पर यह दोनों टीमें सिर्फ एक बार भिड़ी हैं. उस मुकाबले में जीटी ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

कैसी होगी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच?

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच कैसी होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों क लिए मदद मिलती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों की स्विंग मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल बढ़ता है तो फिर बल्लेबाज जलवा दिखाते हैं. इस स्टेडियम में अब तक IPL के 55 मैच हुए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 35 मैच अपने नाम किए हैं. 

शुभमन गिल के सामने ये चुनौती

शुभमन गिल के सामने सबसे बड़ी चुनौती संजू सैमसन और जोश बटलर को रोकने की होगी. क्योंकि पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ शतक जमाकर बटलर फॉर्म में लौट आए हैं, जबकि संजू का बल्ला हल्ला बोल रहा है. चूंकि यह राजस्थान का होम ग्राउंड जहां, जहां आरआर को हराना बहुत मुश्किल काम है. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे.

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.