IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज 18वां मुकालबला खेला जाना है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. शाम 7 बजकर 30 मिनट पर पहली बॉल डाली जाएगी. संजू सैमसन की टीम अपने घर यानी जयपुर में जीत का चौका लगाना चाहेगी, वहीं फाफ डु प्लेलिस की कप्तानी वाली RCB के सामने ये बड़ी समस्या है कि उसकी नैया पार कौन लगाएगा, क्योंकि टीम के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
अगर आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों टीमें 30 दफा आमने-सामने आई हैं. RCB ने 15 बार आरआर को हराया, जबकि राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं. 3 मैच बेनतीजा रहे है. यह आंकड़े भले ही आरसीबी के पक्ष में हैं, लेकिन इस सीजन राजस्थान की टीम तगड़े फॉर्म में है, वो अपने शुरुआती 3 मैच जीत चुकी है, वहीं आरसीबी ने 4 में से तीन मैच हारे हैं, उसे सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. RR प्वाइंट टेबल में दूसरे जबकि RCB 8वें पायदान पर है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का मिजाज जरा हटके है. वैसे तो यह बैटिंग पिच कहलाती है, लेकिन शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलती है. टॉस जीतकर यहां टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि शुरुआती 6 ओवर तेज गेंदबाजों को मदद करते हैं. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाजी आसान हो जाती है. यहां टारगेट चेज करने वाली टीमें अधिक सफल रही हैं.
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट.
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.