IPL 2024 Match 18th, SRH vs CSK: आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए खास है, क्योंकि यह दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को शिकस्त दी थी, जबकि गुजरात ने हैदराबाद को हराया था. शाम 7 बजकर 30 मिनट पर पहली बॉल डाली जाएगी.
इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शनआईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स 3 में से 2 मैच जीती, जबकि एसआरएच ने 3 में से 1 मैच गंवाए हैं. आज पैट कमिंस दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में होंगे, जबकि सीएसके तीसरा मुकाबला जीतना चाहेगी. दोनों टीमों का यह चौथा मैच होने वाला है.
कैसी होगी हैदराबाद की पिच रिपोर्टहैदराबाद की सपाट पिच गेंदबाजों के लिए किसी सजा से कम नहीं है. यहां बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. शुरुआत में यहां तेज गेंदबाज थोड़ा असर डाल सकते हैं, लेकिन अगर कोई बल्लेबाज टिक गया तो फिर रनों की बारिश होती है. पिछले मैच में इस मैदान पर SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 277 रन बनाया था. मुंबई ने भी 246 रन बना दिए थे. इस तरह 500 से ज्यादा रन बने थे, जबकि सिर्फ 8 विकेट गिरे थे.
इन 2 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरहेनरिक क्लासेन- क्लासेन ने साल 2023 से स्पिन के खिलाफ 359 गेंदों पर 30 चौकों और 58 छक्कों की मदद से 696 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने हैदराबाद के होम ग्राउंड पर 6 पारियों में 197.63 की औसत से 334 रन बनाए हैं. क्लासेन इस सीजन तीन मैचों में 17 सिक्स मार चुके हैं. उन पर सभी की नजर रहने वाली है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11- मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर