IPL 2024, DC vs CSK: पंत को पहली जीत का इंतजार, चेन्नई लगाएगी हैट्रिक? देखें पिच रिपोर्ट

IPL 2024, DC vs CSK: आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. यह हम आपके लिए पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित प्लेइंग 11 तक की डिटेल लेकर आए हैं.

India Daily Live

IPL 2024, DC vs CSK: आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. शाम का मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है. यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से लाइव होगा. इस सीजन दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला है. ऋषभ पंत को पहली जीत का इंतजार है, जबकि रुतुराज गायकवाड़ जीत ही हैट्रिक जमाने के इरादे से मैदान में होंगे. 

IPL के इतिहास में चेन्नई के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का रिकार्ड खराब है. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 29 मैच हुए, जिनमें से CSK ने 19 जीते, जबकि दिल्ली ने 10 में जीत हासिल की. साल 2023 के आईपीएल में यह दोनों टीमें 2 बार आपस में भिड़ी थीं, वो दोनों मैच चेन्नई ने जीते थे. 

इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. पहले मैच में उसने आरसीबी जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी थी. वो प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का खाता नहीं खुला है. पंत की कप्तानी वाली इस टीम ने दोनों मैच गंवाए हैं. दिल्ली को सबसे पहले पंजाब किंग्स ने हराया फिर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें शिकस्त दी.

विशाखापट्टनम की पिच से किसे मदद मिलेगी?

विशाखापट्टनम की पिच कैसी होगी ये बड़ा सवाल है. इतिहास पर नजर डालें तो यह बैटर्स के लिए फायदेमंद मानी जाती है. यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 206 है, जो मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ 2016 में बनाया था. इस मैदान पर अब तक 13 मैच हुए थे, जिसमें से 6 पहले बैटिंग जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई/पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार

चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान