IPL 2024: PBks Vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के 11 मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने पंजाब के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा है.
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को पंजाब जीतकर जहां लीग में दूसरी जीत दर्ज करनी चाहेगी. वहीं अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेल रही लखनऊ लीग में पहली जीत दर्ज करने के इसारे पर कार्य करेगी.
पूरन- डी कॉक और पांड्या ने खेली बेहतरीन पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया. ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि कप्तान केएल राहुल 15 रन के निजी स्कोर पर जल्दी ही आउट हो गए. राहुल के साथ ही देवदत्त पडिक्कल 9 और मार्कस स्टोइनिस 19 रन बनाकर आउट हुए. जबकि निकोलस पूरन ने तेज खेलते हुए 21 गेंद में 42 रनों की पारी खेली.
वहीं ऑलराउंडर कुणाल पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 22 गेंद में 43 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 199 तक ले गए. वहीं आयुष बदूनी 8 जबकि रवि बिश्नोई बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
#LSG batters demonstrating opening, supporting and finishing acts 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024
They set #PBKS a target of 2️⃣0️⃣0️⃣
Will it be chased or defended? 🤔
Follow the Match ▶️ https://t.co/HvctlP1bZb #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/u73MTPVCeC
सैम कुर्रन ने झटके 3 विकेट
वहीं पंजाब की ओर से सैम कुर्रन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि रबाड़ा और राहुल चहर के खाते में 1-1 विकेट गए.