menu-icon
India Daily

VIDEO: 'बाप रे', Nicholas Pooran ने गेंद को बनाया रॉकेट, सबसे लंबा छक्का देख चौंक गए सभी

IPL 2024, Nicholas Pooran 106m monstrous six: आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में इस सीजन का सबसे लंबा छक्का देखने को मिला है. पूरन ने अपने पावर से गेंद को 106 मीटर दूर भेजा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nicholas Pooran

IPL 2024, Nicholas Pooran 106m monstrous six: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन जब भी मैदान पर उतरते हैं तो छक्के लगना आम बात है. इस विस्फोटक बल्लेबाज के पास तूफानी छक्के ठोकने की जबरदस्त क्षमता है. उन्हें पावर हिटर भी कहा जाता है. आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में पूरन ने एक बार फिर अपनी पावर हिटिंग का नजारा पेश किया और आरसीबी के गेंदबाजों के होश उड़ा डाले. पूरन ने 21 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 

आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर पूरन ने छक्कों की बारिश की और इस सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया. आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली के खिलाफ 19वें ओवर में पूरन ने छक्कों की हैट्रिक जमाई. इस ओवर का तीसरा सिक्स इतना जबरदस्त था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई. वो रॉकेट की तरह उड़ती गई और फिर गायब हो गई. पूरन ने टॉप्ली की स्लोअर बाउंसर को अच्छे से जज किया और गेंद को स्टेडियम की छत पर डिपोजिट कर दिया. 

पूरन के तूफान से जीती LSG

पूरन की तूफानी पारी के दम पर LSG ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे, जिसके जबाव में आरसीबी 19.4 ओवरों में 153 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह उसे 4 मैचों में तीसरी हार मिली, जबकि लखनऊ की टीम ने 3 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. नीचे हम आपके लिए इस सीजन सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का

  • निकोलस पूरन (LSG) vs आरसीबी – 106 मीटर
  • वेंकटेश अय्यर (KKR) vs आरसीबी – 106 मीटर
  • इशान किशन (MI) vs एसआरएच – 103 मीटर
  • आंद्रे रसेल (KKR) vs हैदराबादSRH – 102 मीटर
  • अभिषेक पोरेल (DC) vs पीबीकेएस – 99 मीटर
  • ट्रैविस हेड (SRH) vs मुंबई इंडियंस – 98 मीटर
  • शिखर धवन (PBKS) vs एलएसजी – 96 मीटर
  • आंद्रे रसेल (KKR) vs  हैदराबाद – 96 मीटर
  • हेनरिक क्लासेन (SRH) vs केकेआर – 94 मीटर
  • रियान पराग (RR) vs डीसी – 94 मीटर
  • जॉनी बेयरस्टो (PBKS) vs एलएसजी – 93 मीटर