IPL 2024: आईपीएल 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इकॉना स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर पहली गेंद फेंकी जाएगी. इस मुकाबले में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल का असली इम्तिहान होना है, क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम गुजरात के खिलाफ कभी भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. इन दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं. चारों में GT ने जीत दर्ज की है. इस सीजन गुजरात ने 4 मैचों में से 2 जीते और 2 हारे हैं, वहीं LSG ने 3 मैचों में से 2 जीते हैं और एक में उसे हार मिली है.
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी/दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल(कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे