menu-icon
India Daily

IPL 2024: दिल्ली के 3 हीरो, जिन्होंने LSG को घर में घुसकर 'मारा', नए स्टार ने सभी को चौंकाया

 

IPL 2024, DC vs LSG: आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला कई मामलों में खास रहा है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने LSG को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. दिल्ली की जीत में 3 खिलाड़ियों ने कमाल किया. इस मैच से टीम को एक नया हीरो भी मिला है. वीडियो में देखिए वीडियो डिटेल

सबसे बड़ा टारगेट चेज किया

अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में लखनऊ टीम के खिलाफ सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई है. दिल्ली के बाद पंजाब का नाम है, जिसने इस टीम के खिलाफ 160 रन चेज किए थे. तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है, जिसने साल 2022 में इस टीम के सामने 159 रन चेज किए थे. 

IPL में LSG के खिलाफ सबसे सफल रन चेज करने वाली टीमें

168- DC, 6 विकेट और 11 गेंदें शेष - लखनऊ, 2024
160- PBKS, 2 विकेट और 3 गेंद शेष - लखनऊ, 2023
159- GT, 5 विकेट और 2 गेंद शेष - वानखेड़े, 2022

आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला

आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में हुआ, जिसमें DC ने LSG को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. LSG ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 167 रन लगाए थे. दिल्ली ने 18.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट निकाले.