IPL 2024 KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुरू हो गया है. SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर चल रहा है, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर पहले बैटिंग कर रही है. इस मुकाबले में सबकी नजर 5 दिग्गजों पर हैं, जो जलवा दिखाने को तैयार हैं. इस सीजन दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला है.
दोनों टीमें अपने नए कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरी हैं. हैदराबाद के लिए जहां पैट कमिंस कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स- फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती