menu-icon
India Daily

IPL 2024: फाइनल में पहुंची KKR, वेंकटेश और श्रेयस अय्यर ने लगा दिया बेड़ा पार

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल के क्वालिफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL
Courtesy: Social mdia

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल के क्वालिफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 35 गेंदों में 55 रनों का योगदान दिया. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 32 रन, पेट कमिंस ने 24 गेंदों में 30 रन और विजयकांत व्यासकांत ने 5 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाए और नितीश रेड्डी ने 10 गेंदों में 9 रन बनाए.

केकेआर की आसान जीत

हैदराबाद के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 13.4 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. केकेआर की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ने 14 गेंदों में 23 रन, सुनील नरेन ने 16 गेंदों में 21 रन, वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ 28 गेंदों में 51 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 58 रन बनाए. 

केकेआर का कटा फाइनल का टिकट

इस आसान जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच गई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल का टिकट कटाने के लिए एक और मौका मिलेगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

 

Topics