IPL 2024: सांस रोक देने वाला मैच, क्लासेन का तूफान गया बेकार, 4 रन से KKR विजयी, जीत के 5 हीरो

IPL 2024, KKR Beat SRH: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला रांस रोक देने वाला रहा, जिसमें केकेआर ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले का नतीजा आखिरी बॉल पर आया.

Bhoopendra Rai

IPL 2024, KKR Beat SRH: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला रांस रोक देने वाला रहा, जिसमें केकेआर ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. 209 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए SRH ने जीत के लिए पूरा दम लगा दिया, लेकिन आखिरी बॉल पर वो 4 रन नहीं बना सकी. इस तरह यह मुकाबला केकेआर के नाम रहा. इस मैच का नतीजा आखिरी बॉल पर निकला. पहले आंद्रे रसेल ने छ्क्कों की बारिश की फिर हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने आतिशी पारी खेली, लेकिन वो एन वक्त पर आउट हो गए और टीम को हार झेलनी पड़ी. 

1. आंद्रे रसेल- आंद्रे रसेल ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से मैच का रुख पलटा था. उन्होंने आखिर के ओवरों में तूफानी बैटिंग की और इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. 20 गेंदों में 50 रन बनाने वाले रसेल 25 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने टीम को 208 रनों तक ले जाने में बड़ा योगदान दिया. इसके बाद बॉलिंग में कमाल किया 2 ओवर में 25 रन देकर 2 शिकार किए.

2. फिल साल्ट- केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए साल्ट ने बढ़िया शुरुआत दिलाई. जब 3 विकेट हो गए तो क्रीज पर वक्त बिताया और 40 गेंदों में 54 रनों की जरूरी पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. साल्ट बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मयंक मारकंडे का शिकार बने थे.

3. रमनदीप सिंह- कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 6वें नंबर पर बैटिंग करने आए रमनदीप ने खुलकर बैटिंग की. टॉप 4 विकेट गिरने के बाद उन्होंने निडरता से बैटिंग करते हुए 1 चौका और 4 छक्के ठोके और टीम की एवरेज मिला दी. उनका स्ट्राइक रेट 205.88 का रहा.

4. सुनील नारायण- इस दिग्गज ने गेंद से कमाल किया. सुनील नारायण ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 बड़े विकेट निकाले. इस सटीक गेंदबाजी के चलते SRH मुकाबले में बैकफुट पर रही और आखिर में उसे हार मिली.

5.रिंकू सिंह- केकेआर की जीत में युवा स्टार बैटर रिंकू सिंह ने भी योगदान दिया. उन्होंने 15 गेंदों में 23 रन बनाए और एक अद्भुत कैच भी पकड़ा. रिंकू सिंह ने फील्डिंग में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. 

मैच का हाल

केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. जिसके जवाब में SRH 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए. जिन्होंने 29 गेंदों पर 8 छक्के लगाकर 63 रनों की पारी खेली. एक वक्त लग रहा था कि वो मैच जिता देंगे, लेकिन आखिरी ओवर की 5वीं बॉल पर वो कैच आउट हो गए और टीम को हार झेलनी पड़ी.