विश्व कप से पहले KL Rahul का बड़ा कारनामा, ध्वस्त किया MS Dhoni का खास कीर्तिमान

IPL 2024: केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जानिए..

IPL 2024: 1 जून से होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले केएल राहुल रंग में दिख रहे हैं. आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और 53 गेंदों पर 82 रन कूट डाले. उनकी इस पारी के दम पर लखनऊ की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. सीएसके ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ की टीम ने 19 ओवरों में 2 विकेट खोकर यह टारगेट चेज कर दिया.

जीत के हीरो केएल राहुल रहे, जिन्हें 82 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. इस पारी के दम पर राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अब केएल राहुल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 25 बार ये कमाल कर दिया है, जबकि एमएस धोनी ने 24 बार 50 प्लस स्कोर किए थे.

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

  • 25- केएल राहुल (LSG)
  • 24 - एमएस धोनी (CSK)
  • 23 - क्विंटन डी कॉक (LSG)
  • 21- दिनेश कार्तिक (RCB)
  • 18- रॉबिन उथप्पा (CSK)

लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर में तीसरे नंबर पर क्विंटन डी कॉक हैं, जिन्होंने 23 बार ये कमाल किया है. चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है, जो अब तक 21 बार 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं. 5वें नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं, जिन्होंने 18 दफा ये कमाल किया था.