IPL 2024: कप्तानी का वो अद्भुत रिकॉर्ड, जिसके दम पर छाए हैं श्रेयस अय्यर, रोहित-धोनी भी देखते रह गए
KKR vs SRH, Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. KKR के फाइनल में पहुंचते ही वो छा गए हैं.
KKR vs SRH, Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में पहुंचने वाले वाली पहली टीम बन गई है. 21 मई को हुए क्वालीफायर मुकाबले में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया. उन्होंने इस सीजन अपनी पहली फिफ्टी जमाई और टीम की जीत के साथ कप्तानी के मामले में एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया. खास बात ये है कि इस लीग में 5-5 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी अभी तक यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके थे. आखिर क्या है ये खास रिकॉर्ड, नीचे पढ़िए...
अय्यर ने बल्ले से मचाया धमाल
जब केकेआर की टीम 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसे तेज शुरुआत की. ओपनर सुनील नरेन ने 16 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 21 जबकि गुरबाज ने 14 बॉल पर 23 रन बनाए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों के दम पर 51, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की विस्फोटक पारियां खेलीं और 13.4 ओवर में टारगेट हासिल कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.