KKR vs SRH, Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में पहुंचने वाले वाली पहली टीम बन गई है. 21 मई को हुए क्वालीफायर मुकाबले में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया. उन्होंने इस सीजन अपनी पहली फिफ्टी जमाई और टीम की जीत के साथ कप्तानी के मामले में एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया. खास बात ये है कि इस लीग में 5-5 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी अभी तक यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके थे. आखिर क्या है ये खास रिकॉर्ड, नीचे पढ़िए...
Also Read
King @iamsrk gave a warm hug to our captain Shreyas Iyer!! pic.twitter.com/ufWYb0Y2z2
— Nidhi (@SrkianNidhiii) May 21, 2024
श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ ये अद्भुत रिकॉर्ड
केकेआर के फाइनल में पहुंचते ही श्रेयस अय्यर अब इस लीग के इतिहास में 2 टीमों को फाइनल तक पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उनके पहले यह कमाल कोई दूसरा कप्तान नहीं कर पाया था. इस मामले में रोहित-धोनी देखते रह गए. इन दोनों दिग्गजों के नाम 5-5 आईपीएल ट्रॉफी हैं. केकेआर से पहले श्रेयस अय्यर ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन उस सीजन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हरा दिया था.
Shreyas Iyer should have punched the ground and barked like Chokli after getting into the IPL final. Levels ! 💔pic.twitter.com/zW66GSlnHf
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) May 21, 2024
मैच का पूरा हाल
अगर मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी, लेकिन उम्मीद के अनुसार उसे तेज शुरुआत नहीं मिली. इस टीम ने 39 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे, इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 55 और कप्तान पैट कमिंस ने 8 वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 30 रन बनाए और टीम को 159 तक पहुंचाया. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 34 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 शिकार किए.
- Qualified into the final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 21, 2024
- 9 wins in league stage.
- KKR top of the Points table for the first time.
- Highest NRR ever in IPL history.
- 58*(24) in Qualifier 1.
TAKE A BOW, CAPTAIN SHREYAS IYER. 💪 pic.twitter.com/v1HLIZQEVw
अय्यर ने बल्ले से मचाया धमाल
जब केकेआर की टीम 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसे तेज शुरुआत की. ओपनर सुनील नरेन ने 16 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 21 जबकि गुरबाज ने 14 बॉल पर 23 रन बनाए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों के दम पर 51, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की विस्फोटक पारियां खेलीं और 13.4 ओवर में टारगेट हासिल कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.