menu-icon
India Daily

IPL 2024: कप्तानी का वो अद्भुत रिकॉर्ड, जिसके दम पर छाए हैं श्रेयस अय्यर, रोहित-धोनी भी देखते रह गए

KKR vs SRH, Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. KKR के फाइनल में पहुंचते ही वो छा गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shreyas Iyer

KKR vs SRH, Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में पहुंचने वाले वाली पहली टीम बन गई है. 21 मई को हुए क्वालीफायर मुकाबले में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया. उन्होंने इस सीजन अपनी पहली फिफ्टी जमाई और टीम की जीत के साथ कप्तानी के मामले में एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया. खास बात ये है कि इस लीग में 5-5 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी अभी तक यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके थे. आखिर क्या है ये खास रिकॉर्ड, नीचे पढ़िए...



श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ ये अद्भुत रिकॉर्ड

केकेआर के फाइनल में पहुंचते ही श्रेयस अय्यर अब इस लीग के इतिहास में 2 टीमों को फाइनल तक पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उनके पहले यह कमाल कोई दूसरा कप्तान नहीं कर पाया था. इस मामले में रोहित-धोनी देखते रह गए. इन दोनों दिग्गजों के नाम 5-5 आईपीएल ट्रॉफी हैं. केकेआर से पहले श्रेयस अय्यर ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन उस सीजन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हरा दिया था.



मैच का पूरा हाल

अगर मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी, लेकिन उम्मीद के अनुसार उसे तेज शुरुआत नहीं मिली. इस टीम ने 39 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे, इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 55 और कप्तान पैट कमिंस ने 8 वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 30 रन बनाए और टीम को 159 तक पहुंचाया. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 34 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 शिकार किए.



अय्यर ने बल्ले से मचाया धमाल

जब केकेआर की टीम 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसे तेज शुरुआत की. ओपनर सुनील नरेन ने 16 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 21 जबकि गुरबाज ने 14 बॉल पर 23 रन बनाए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों के दम पर 51, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की  मदद से 58 रनों की विस्फोटक पारियां खेलीं और 13.4 ओवर में टारगेट हासिल कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

Topics