KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ है. पहले मैच से ही चौके-छक्कों की बारिश हो रही है. इस लीग के तीसरे मुकाबले में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली. उन्होंने 20 गेंदों में SRH के खिलाफ पचासा जड़ा. उनकी आतिशी पारी देख फैंस झूम उठे. एक वक्त केकेआर ने 14 ओवरों में 119 रनों पर अपने 6 विकेट खो दिए थे, लेकिन फिर आंद्रे रसेल नाम का तूफान आया, जिसने 25 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के ठोक टीम को 208 रनों तक पहुंचा दिया.
Also Read
Russell's Muscles 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Andre Russell is hitting it out of park with ease 😮
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/xjNjyPa8V4 #TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/Od84aM2rMr
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर आंद्रे रसेल के सामने SRH जो भी बॉलर आया उसकी पिटाई हुई. रसेल ने इस सीजन का अभी तक का सबसे लंबा छक्का भी जड़ा, जो 102 मीटर जाकर गिरा. यह सिक्स 16वे ओवर में मयंक मार्कंडेय के खिलाफ लगाया, जो लॉन्ग ऑन पर गया. रसेल की विस्फोटक पारी के दम पर केकेआर ने हैदराबाद के सामने 209 रनों का टारगेट सेट किया है.
End of Innings ‼️#KKR set a target of 209 courtesy Andre Russell and Rinku Singh 🎯#SRH chase starting 🔜
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Follow the match ▶️https://t.co/xjNjyPa8V4 #TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/jCqTTQU5aT
आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज से आते हैं. वे खतरनाक आलराउंडर हैं. कभी भी और किसी भी वक्त वे अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. इस खिलाड़ी के पास जबरदस्त पावर हिटिंग है. रसेल ने हैदराबाद टीम के खिलाफ इस पावर का नजारा पेश किया और 25 गेंदों में 64 रनों की विस्फोटर पारी खेल डाली. यह दिग्गज पिछले कुछ सालों से KKR का हिस्सा है. केकेआर उन्हें इस सीजन 16 करोड़ रुपए देती है.
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर बैटर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती