'उसे क्यों इग्नोर किया'...इस खिलाड़ी को मौका नहीं देने पर फैंस ने लगा दी काव्या मारन की क्लास
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला जारी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने आज टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने उसे 113 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब ग्लेन फिलिप्स को लेकर फैंस का गुस्सा काव्या मारन पर फूट रहा है.
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने हैदराबाद के पसीने छुटा दिए हैं. SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनकी पूरी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 113 रन पर ऑल आउट कर दिया. टीम की इस हालत को देखकर हैदराबाद के फैंस खुश नहीं हैं और वो एक धुरंधर खिलाड़ी को पूरे सीजन में मौका न देने को लेकर काव्या मारन की क्लास की क्लास लगा दी है.
हैदराबाद ने पूरे सीजन स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन तक में मौका नहीं दिया है. वो खिलाड़ी हैं ग्लेन फिलिप्स जिन्हें कप्तान पैट कमिंस ने पूरे सीजन बेंच पर ही बैठाए रखा. जबकि, उन्होंने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार पारियां खेली थी.
फैंस ने लगाई काव्या मारन की क्लास
ग्लेन फिलिप्स को क्यों नहीं खिलाया ?
एक यूजन ने लिखा 'ग्लेन फिलिप्स की जगह एडेन मार्कराम को टीम में शामिल करना SRH के लिए सबसे खराब फैसला है. फिलिप्स ने पिछले साल धमाकेदार भूमिकाएं निभाईं थीं लेकिन इस साल उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ व्यक्तिगत नाराजगी क्या है ? SRH ने इस साल ग्लेन फिलिप्स का इस्तेमाल क्यों नहीं किया?'
चेपॉक मैदान में रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग की और 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 114 रन का टारगेट महज 10.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. मैच में वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल पर नाबाद 52 रनों की सानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने 3 विकेट चटकाए.