IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने हैदराबाद के पसीने छुटा दिए हैं. SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनकी पूरी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 113 रन पर ऑल आउट कर दिया. टीम की इस हालत को देखकर हैदराबाद के फैंस खुश नहीं हैं और वो एक धुरंधर खिलाड़ी को पूरे सीजन में मौका न देने को लेकर काव्या मारन की क्लास की क्लास लगा दी है.
हैदराबाद ने पूरे सीजन स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन तक में मौका नहीं दिया है. वो खिलाड़ी हैं ग्लेन फिलिप्स जिन्हें कप्तान पैट कमिंस ने पूरे सीजन बेंच पर ही बैठाए रखा. जबकि, उन्होंने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार पारियां खेली थी.
ग्लेन फिलिप्स को क्यों नहीं खिलाया ?
एक यूजन ने लिखा 'ग्लेन फिलिप्स की जगह एडेन मार्कराम को टीम में शामिल करना SRH के लिए सबसे खराब फैसला है. फिलिप्स ने पिछले साल धमाकेदार भूमिकाएं निभाईं थीं लेकिन इस साल उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ व्यक्तिगत नाराजगी क्या है ? SRH ने इस साल ग्लेन फिलिप्स का इस्तेमाल क्यों नहीं किया?'
Aiden Markram over Glenn Philips is the worst decision for SRH.
— Zahid Hameed (@ZahidHameedKMR) May 26, 2024
Philips played many destructive cameos last year but was still ignored this year.what is the personal grudge against Glenn Philips and why SRH had not used Glenn Philips this year?#SRH #IPL2O24
फैन ने दी टीम को एडवाइज
हैदराबाद के एक प्रशंसक ने पोस्ट किया 'कृपया समद को SRH टीम से निकाल दें. SRH का बेकार फैसला, हमेशा समद को मौके दिया लेकिन बदले में खराब प्रदर्शन मिला. ग्लेन फिलिप्स टीम में जगह के हकदार हैं. कम से कम आपको ग्लेन फिलिप्स को आज़माना चाहिए था. ग्लेन फिलिप्स को रिलीज करें, हम उन्हें दूसरी टीम में देख सकते हैं.
Please remove Samad from SRH team..
— BODA ABHISHEK NAIK (@Abhishe77015012) May 26, 2024
Useless decision of SRH always giving chances to Samad but poor performance..
Glenn Philips deserves place in team.
But no use .
Atleast you should try Glenn Philips .
Please release Glenn Philips we can see him in other team 🙏🏼
ग्लेन फिलिप्स को कमिंग्स के खिलाफ खेलना चाहिए
एक यूजर ने लिखा 'ग्लेन फिलिप्स को पेट कमिंग्स के खिलाफ खेलना चाहिए और उन्हें उनकी गलती का एहसास दिलाना चाहिए. उन्होंने आपको एक भी मैच नहीं खेलने दिया.'
#GlennPhilips plz play against @patcummins30 in T20 world cup and make him realize his mistake for not letting u play a single match.#KKRvSRH#KKRvsSRH pic.twitter.com/mKraBUJiJx
— Sudheer Kumar (@sudheer1140) May 26, 2024
चेपॉक मैदान में रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग की और 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 114 रन का टारगेट महज 10.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. मैच में वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल पर नाबाद 52 रनों की सानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने 3 विकेट चटकाए.