IPL 2024 KKR Vs SRH Final: चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले की शुरुआत टॉस के साथ हो चुकी है. टॉस का सिक्का हैदराबाद के पक्ष में गिरा है. कप्तान कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आज के मैच में टॉस की अहम भूमिका थी. क्योंकि चेपॉक हाई स्कोरिंग पिच हैं. आईपीएल हिस्ट्री में फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों के जीत प्रतिशत ज्यादा है. अब ये देखना होगा कि क्या टॉस जीतने के बाद हैदराबाद ट्रॉफी भी जीतेगी या नहीं ये कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा.
क्रिकेट फैंस की नजरे इसी मुकाबले में टिकी हुई है. 7 बजकर 30 मिनट से मैच शुरू हो जाएगा. कौन सी टीम बाजी मारेगी यह देखना दिलचस्प होने वाला है. हैदराबाद के सामने ये चुनौती होगी कि वह कोलकाता के सामने एक बड़ा टोटल रख सके. क्योंकि चेपॉक की पिच हाई स्कोरिंग है. यहां औसत स्कोर 170 है. ऐसे में एसआरएच को मैच जीतने के लिए बड़ा टोटल देना ही होगा.
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
Sunrisers Hyderabad 🧡 elect to bat in the #Final against Kolkata Knight Riders 💜
Follow the Match ▶️ https://t.co/lCK6AJCdH9#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/f4PWxfLFEK
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
इंपैक्ट प्लेयर SRH- उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मार्कंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर KKR- अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड
चेपॉक की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है. ड्यू की संभावना बहुत ही कम है. हाई स्कोरिंग पिच है. ऐसे में रनों का अंबार लग सकता है. चेस करने वाली टीम जीत सकती है. लेकिन बड़े मैच का दबाव की वजह से चेस करने वाली टीम पर थोड़ा दबाव भी होगा.
अब तक दोनों टीम ने 27 मुकाबले एक दूसरे से खेले हैं. इनमें से कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है. उसने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है. हैदराबाद ने सिर्फ 9 मुकाबले ही जीते हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में हैदराबाद पर थोड़ा दबाव भी होगा. क्योंकि क्वालीफायर में उन्हें कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था.