menu-icon
India Daily

झटके पर झटके, KKR ने फटका तो SRH लटका; कोलकाता के गेंदबाजों ने चेपॉक में मचाई तबाही

IPL 2024 KKR Vs SRH Final: कोलकाता के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को शुरुआत ओवर में ही पानी पिला दिया है. उनकी आग उगलती हुई गेंदें एसआरएच के बल्लेबाज झेल नहीं पा रहे हैं. शुरुआती तीन झटके पहले ही पांच ओवर में लग चुके हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024 KKR Vs SRH Final
Courtesy: @IPL

IPL 2024 KKR Vs SRH Final: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चल रहा है. चेपॉक में कोलकाता और हैदराबाद आमने-सामने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को शुरू में तगड़े झटके दे दिए हैं. खबर लिखे जाने तक हैदराबाद के 4 विकेट गिर गए हैं. पहला विकेट पहले, दूसरा विकेट दूसरे और तीसरा विकेट 5वें ओवर में गिरा.वहीं चौथा विकेट 7वें ओवर में गिरा. मिचेल स्टार्क की गेंद आग उगल रही हैं. उन्होंने अब तक 3 ओवर फेंककर दो विकेट झट लिए हैं. वहीं, वैभव अरोरा ने भी एक विकेट झटक लिया है. इस खबर को लिखे जाने तक 7 ओवर का मैच हो चुका है और हैदराबाद ने 4  विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं. 

अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. पहली तीन गेंदें डॉट खेलने के बाद चौथी पर अभिषेक ने दो रन लिए और पांचवी गेंद पर स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

खाता भी नहीं खोल पाए हेड

दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हेड का बल्ला आज खामोश रहा. पहली ही गेंद पर उन्हें वैभव अरोड़ा ने उन्हें गुरबाज के हाथों कैच आउट करवा कर चलता कर दिया. ट्रेविस हेड से आज के मैच में हैदराबाद को बहुत ही उम्मीद थी. लेकिन वैभव की गेंद ने उन्हें पवेलियन भेजकर कोलकाता के खेमे में जोश भर दिया.  वहीं, हर्षित राणा ने नीतिश रेड्डी को चलता कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया.   

क्रीच पर डटे हैं एडम मार्कराम

एडम मार्कराम हैदराबाद की ओर से अभी क्रीज पर डटे हुए हैं. हैदराबाद को अगर ये मैच जीतना है तो उन्हें कम से कम कोलकाता को 150 के ऊपर का टारगेट तो देना ही होगा. शुरुआती तीन झटके लगने के बाद बल्लेबाज दबाव में आ गए हैं. आने वाले बल्लेबाजों के लिए कोलकाता के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है.    
 

Topics