IPL 2024: KKR के घर में दहाड़ेंगे LSG के 'शेर', कैसा है ईडन गार्डन की पिच का मिजाज? यहां जानें A To Z डिटेल
IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है. जानिए मैच से जुड़ी A to Z डिटेल.
IPL 2024: आईपीएल 2024 ने लगभग अपना आधा सफर तय कर लिया है. इस सीजन अब तक 27 मैच हो चुके हैं. 14 अप्रैल यानी आज डबल हेडर यानी 2 मैच होना है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा. दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होने वाले इस मैच से पहले जान लीजिए पिच रिपोर्ट्स से लेकर संभावित प्लेइंग 11 के बारे में...
इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस सीजन केकेआर और एलएसजी का प्रदर्शन बढ़िया रहा है. केकेआर अपने 4 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है तो वहीं एलएसजी ने 5 में से 3 जीत दर्ज की हैं. वो अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. इस दोनों टीमों के बीच अब तक तीन ही मैच हुए हैं, सभी मैचों में LSG ने जीत दर्ज की.
ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच कैसी होगी?
ईडन गार्डन की आउटफील्ड बहुत तेज है. यहां बल्ले से अगर गेंद निकली तो तेजी से बाउंड्री पर जाती है. बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है. शुरुआत के 6 ओवरों में गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा गेंदबाजों के लिए मुश्किल होती जाएगी.
कैसा है ईडन गार्डन का रिकार्ड
कोलकाता का ईडन गार्डन मैदान पर अब तक 87 IPL मैच खेल हुए हैं, जिनमें से बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 मैच जीते हैं. इस मैदान का हाई स्कोर 235/4 है, जो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था. ऐसे में साफ है कि यहां खूब रन बनते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइटराइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती, इम्पैक्ट प्लेयर- अनुकूल राय.
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और नवीन-उल-हक, इम्पैक्ट प्लेयर- दीपक हुड्डा