IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई है. 21 मई को अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर केकेआर ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी. इस जीत से पूरी टीम और उसके फैंस बेहद खुश हैं, क्योंकि 2 बार की चैंपियन इस टीम ने चौथी दफा फाइनल में जगह पक्की है. इस मैच के बाद टीम के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे वो अपनी मां को अस्पताल में छोड़कर इंडिया आए हैं.
"My mother is still recovering in the hospital, I speak to her every day. But I knew my KKR family needed me here once Phil Salt left. So I came back from Afghanistan, and I'm happy to be here. My mother is happy for me too"
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 21, 2024
- Rahmanullah Gurbaz (After KKR beat SRH to enter… pic.twitter.com/57YGVfhiTX
फिल सॉल्ट क्यों लौट गए इंग्लैंड
दरअसल, इस सीजन टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले ओपनर फिल साल्ट नेशनल ड्यूटी पर इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. सॉल्ट को टी20 विश्व कप स्क्वाड में भी जगह मिली है. इसलिए वे टीम के साथ तैयारी में जुटे हैं. ऐसे में ऐसे में केकेआर को नॉकआउट जैसे बड़े मैच में गुरबाज की जरूरत थी. इसलिए गुरबाज सीधे अफगानिस्तान से इंडिया आए और टीम के साथ जुड़े.
क्वालीफायर में गुरबाज का योगदान
क्वालीफायर मुकाबले में गुरबाज ने बल्ले से कमाल किया और 14 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. उन्होंने 2 कैच भी पकड़े और एक शानदार रन आउट भी किया. इस बढ़िया प्रदर्शन के दम पर उन्होंने केकेआर को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया. अब वो 26 मई को होने वाले फाइनल मैच में भी टीम के लिए अहम योगदान देना चाहेंगे. गुरबाज ने इस सीजन सिर्फ एक मैच खेला, जबकि उन्होंने पिछले सीजन 11 मैचों में 227 रन बनाए थे.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर खेले और 159 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में केकेआर ने 13.4 ओवर में 2 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल किया और टीम फाइनल में एंट्री कर गई.